अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिकी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद
कोरबा 28 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह भापुसे अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा रापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रापुसे श्री विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना उरगा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रहीं है।
इसी तारतम्य में 26/11/2022 को उरगा पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर 03 अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी राजेन्द्र कुमार यादव पिता राम यादव उम्र 32 वर्ष सा. ढोढातराई में शराब बिक्री कर रहा था जिसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी विमल कुमार मिरी पिता गेलेनंद मिरी उम्र 32 वर्ष. लालीमाटी में शराब बिक्री कर रहा था जिसके कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी लक्ष्मीनारायण खडिय़ा पिता सुखरूराम खडिय़ा उम्र 30 वर्ष सा. बरीडीह खडिय़ा मोहल्ला में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा था जिसके कब्जे 16 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया है। उक्त 03 आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 34 -2, आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, प्र.आर राकेश सिंह, नरेन्द्र कुमार लहरे, आर राजकुमार साहू, प्रदीप राठौर, कमल सिहं कवंर, कौशल प्रसाद महिलांगे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।