कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर महुआ शराब ने ली दो रिश्तेदारों की जान, मेहमानी के फेर में उजड़ गया दो परिवार, एक अस्पताल दाखिल Gendlal Shukla August 8, 2020 कोरबा 8 अगस्त। तीन साढू भाइयों ने एक साथ शराब पी और साढू भाई के आने पर दोस्त साढू भाइयों ने पहले चिकन खाया और जमकर महुआ शराब का सेवन किया । जानकारी के अनुसार बीती रात कोरबा के बलगीखार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जमकर शराब पीने वाले राजेश यादव , प्रसाद यादव और तीजराम यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई तीनों को उल्टी करने लगे और बेहोश हो गए। यह सब देख ग्रामीणों ने तत्काल किसी तरह उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्रसादी यादव और तीजराम की मृत्यु हो गई वहीं राजेश यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके बावजूद भी राजेश उल्टी करते करते धीरे-धीरे बातचीत भी कर रहा है । मामला यह है कि बांकी निवासी राजेश और रिसदी कोरबा निवासी तीजराम साहू साढू भाई हैं और बलगी खार में रहकर रोजी मजदूरी करते हैं। इनका एक और साडू भाई अटारी कोरबी निवासी प्रसादी यादव कल अपने साढू भाइयों के पास मेहमान नवाजी कराने आया था राजेश और तीज राम ने बलगिखार पास के गांव से महुआ शराब खरीदी और तीनों ने उसका सेवन किया यही शराब राजेश को छोड़ उसके दोनों साढू भाइयों के लिए जानलेवा साबित हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है। Spread the word Continue Reading Previous कोरबा वन मण्डल के कुदमुरा रेंज में लाखों रूपयों के बेशकीमती पेड़ काट ले गये चोर, लकड़ी तस्कर गिरोह से विभागीय अमला की सांठ-गांठ का संदेहNext काँग्रेस के करतला ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम राठिया का आकस्मिक निधन..परिजनों में शोक की लहर Related Articles आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कल Gendlal Shukla November 15, 2024 अपराध कृषि-कृषक कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज मुख्यमंत्री के मंशानुसार समितियों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने जिला प्रशासन तत्परता से कर रहा कार्य Gendlal Shukla November 15, 2024 आयोजन कोरबा खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज संगठन श्रमिक सम्मेलन का आयोजन 16 नवंबर को Gendlal Shukla November 15, 2024