मोपेड और पिकअप के बीच भिडंत, पिता-पुत्र की मौत
कोरबा 18 नवंबर। ग्राम झगरहा-कोरकोमा मार्ग में पिकअप व मोपेड के मध्य हुई जबरदस्त भिडंत में मोपेड सवार पिता व सात वर्षीय मासूम पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। बताया जा रहा है कि पिकअप में मूंगफली भरा हुआ था और धरमजयगढ़ की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार रजगामार ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम आमाडांड में लाभो पिता मायाराम अगरिया 35 वर्ष अपने परिवार समेत निवासरत है। रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाला लाभो की पत्नी को एक माह पहले पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई थी। इस पर छट्ठी कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी लाभो कर रहा है। बुधवार की सुबह चांवल घर लाकर रखा और खाना खाने के बाद मोपेड क्रमांक सीजी 12 एसी 5602 में अपने बड़े पुत्र सागर सात वर्ष के साथ कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देने अपने ससुराल बाल्को के समीप ग्राम केसलपुर जाने रवाना हुआ। गांव से निकल कर दो किलोमीटर दूर झगरहा-कोरकोमा मार्ग में भुलसीडीह वनविभाग बेरियर के आगे माढाबहार मोड़ पुलिया के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 13 एल 0833 के साथ भिडंत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्थल पर मासूम की मौत हो गई और लाभो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मोपेड के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना मिलने पर रजगामार चौकी पुलिस स्थल पर पहुंची और संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से पिता-पुत्र को जिला अस्पताल भेजा। यहां डाक्टरों ने परीक्षण के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद भाग गए चालक की पतासाजी की जा रही है। गांव में घटना की जानकारी मिलते ही शोक की लहर व्याप्त हो गई।