करोड़ो का घोटाला , मुंडी बदल रहे पर नहीं कर रहे कार्रवाई
(news action editor)
कोरबा । छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के 16 जिलों में चावल घोटले की जांच का आदेश दिया है। अगर सही सही जांच हुई तो सोसायटी संचालक, खाद्य विभाग के अफसर और एनआईसी डाटा सेंटर के अधिकारी कर्मचारी निपट जाएगें। प्रदेश सरकार ने जहां चावल घोटाले की जांच के आदेश दिए है वहीं जिला स्तर पर इसमें बचाव का खेल शुरू हो गया है। सूत्र बताते है कि जिन सोसायटी संचालकों पर करोड़ों के चावल अफरा तफरी के आरोप लगे है। उन्हें बचाने का पूरा प्रयास चल रहा है। शिकायत के बाद सोसायटी को अटैच कर अन्य को संचालन का जिम्मा दिया जा रहा है। जानकार सूत्र बताते है कि मजे की बात तो यह है कि संबंधित पूर्व सोसायटी संचालक के करीबी को ही पुन: काम मिल रहा है। यानि कि केवल मुंडी बदलने का काम हो रहा है। कार्रवाई कहीं नजर नहीं आ रही है। जिन घोटाले बाज सोसायटी संचालकों को जेल व जुर्माना भोगना था उन्हें अप्रत्यक्ष तरीके से उपकृत किया जा रहा है। चर्चा तो इस बात की भी है कि इस पूरे खेल में नेता अधिकारी का 33-33 प्रतिशत तय है। यही वजह है कि चावल घोटाले की जांच में अभी से घुन लगता नजर आ रहा है।
News action editor