लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 02 ईनामी सहित 08 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, देखिए वीडियो

बस्तर। दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 02 ईनामी सहित 08 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित माओवादियों में 01 टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम सदस्य, 01 रेवाली पंचायत सीएनएम सदस्य, 01 ककाड़ी पंचायत डीएकेएमएस सदस्य, 01 तिमेनार जीआरडी सदस्य, 01 भैरमगढ़ एरिया छात्र संगठन सदस्य, 01 मदपाल केएएमएस सदस्य, 02 पोमरा पंचायत भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर थे सक्रिय आत्मसमर्पित माओवादी मंगडू मड़काम टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 50 हजार रूपये ईनाम घोषित
आत्मसमर्पित माओवादी देवा राम कुंजाम रेवाली पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 50 हजार रूपये ईनाम घोषित है।️ आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में रोड खोदने एवं नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने की घटना में थे शामिल।

जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाॅव-गाॅव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों सेे तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके कुल 01 लाख ईनामी सहित 08 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 12.04.2025 को उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), कमांडेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, कमांडेंट 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) एवं उप कमाण्डेन्ट (आसूचना शाखा) श्री विमल कुमार सीआरपीएफ रेंज दन्तेवाड़ा के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।
उक्त माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी (आसूचना शाखा) दन्तेवाड़ा, 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।
आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।
(लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 226 ईनामी सहित कुल 961 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं)।
आत्मसमर्पित माओवादियों की सूची:-
- मंगडू मड़काम पिता पोदिया मड़काम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकलगुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम सदस्य ईनाम 50 हजार रूपये )।
- देवा राम कुंजाम पिता पाण्डु राम कुंजाम उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी रेवाली बचेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा (ककाड़ी पंचायत सीएनएम सदस्य ईनाम 50 हजार रूपये )।
- हड़मा सोड़ी पिता स्व0 पाण्डू सोड़ी उम्र लगभग 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (तिमेनार जीआरडी सदस्य)।
- बुधराम मड़काम पिता सोमलू मड़काम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (भैरमगढ़ एरिया छात्र संगठन सदस्य) ।
- जोगा मड़काम पिता हिड़मा उर्फ ईरके मड़काम उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी ककाड़ी कामापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा (ककाड़ी पंचायत डीएकेएमएस सदस्य)।
- श्रीमती पायकी कोवासी पति मुन्ना कोवासी उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल कुड़मेरपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (मदपाल केएएमएस सदस्य)।
7.सिगरेट वंजामी पिता स्व0 तारे वंजामी उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (पोमरा पंचायत भूमकाल मिलिशिया सदस्य )।
8. पायकू वंजामी पिता स्व0 बुधरू वंजामी उम्र लगभग 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (पोमरा पंचायत भूमकाल मिलिशिया सदस्य)।