सुकमा पुलिस ने दो लाख के इनामी सहित दो हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार, देखिए वीडियो

पुलिस पर हमला हत्या लूट आगजनी सहित कई नक्सली मामलों में आरोपी

सुकमा। सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान मं बड़ी कामयाबी मिली है सुकमा पुलिस ने सुरक्षाबलों पर हमला कर हथियारों को लूटने में शामिल दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सलियों में एक पर दो लाख का इनाम है नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना जगरगुण्डा पुलिस बल और सीआरपीएफ 165वीं , 223वीं वाहिनी की संयुक्त टीम का विशेष प्रयास रहा घटना में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर दिनांक न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जगरगुंडा के जंगल में नक्सली मौजूद हैं. सूचना गुरुवार देर शाम को जगरगुण्डा से एसडीओपी तोमेश वर्मा के हमराह जिला बल, कैम्प पुलनपाड़ से सीआरपीएफ 223 वाहिनी के एसी सुशील कुमार और कैम्प बेदरे से एसी रॉकी कसाना के हमराह 165 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम सुरपनगुड़ा तथा आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे इस दौरान ग्राम सुरपनगुड़ा की घेराबंदी कर दो फरार नक्सलियों को पकड़ा गया और शेष नक्सली जंगल झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये. पकड़े गये नक्सली आरोपियों से पूछताछ करने के दौरान उनकी पहचान 2 लाख के इनामी कुहराम हड़मा आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर व सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य बारसे हिड़मा के रूप में हुई पकड़े गये दोनों नक्सली आरोपियों ने बीते सितंबर में जगरगुण्डा के साप्तहिक बाजार में सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों पर हमला कर दो जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद उनके हथियारों को लूट कर फरार हो गए थे। देखिए वीडियो –

Spread the word