मुआवजा मांग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोशः मंत्री देवांगन और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को बताई अपनी पीड़ा

कलेक्टर को जांच के दिए निर्देश

कोरबा 7 अपै्रल। कोरबा जिले के मलगांव में जमीन अधिग्रहण के बाद पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। एसईसीएल दीपका क्षेत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बिना नौकरी, बसाहट, मुआवजा और मूलभूत सुविधाएं दिए अब उन्हें बाउंसरों के माध्यम से डराया-धमकाया जा रहा है।

ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के समक्ष रखी। इसके बाद श्रम मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर स्वयं मलगांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और स्थिति का जायजा लेने का ऐलान कर चुके हैं।

Spread the word