राम नवमी पर अयोध्या में हुआ रामलला का मनभावन “सूर्य तिलक..” देखें वीडियो

नईदिल्ली: रविवार राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक का मनभावन दृश्य देख कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।

सकल सौभाग्यप्रद सर्वतोभद्र-निधि, सर्व, सर्वेश, सर्वाभिरामं।
शर्व-हृदि-कंज-मकरंद-मधुकर रुचिर-रूप, भूपालमणि नौमि रामं॥

इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- सूर्य कुलभूषण प्रभु श्री रामलला के भव्य भाल पर अंकित यह स्वर्णिम ‘सूर्य तिलक’ सनातन राष्ट्र के हृदय में आस्था का अमर दीप प्रज्वलित कर रहा है।उन्होंने कहा- समूचे भारत को आत्म- गौरव के उजास से आलोकित करता यह ‘सूर्य तिलक’ हमारी संस्कृति की दिव्यता और परंपराओं की पवित्रता की विराट अभिव्यक्ति है। यह सूर्य तिलक, ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के प्रत्येक संकल्प को अपनी दिव्य आभा से दीप्त करेगा। देखें वीडियो –

Spread the word