चांद की पुष्टि के बाद मनाई ईद, मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

कोरबा 31 मार्च। कोरबा और आसपास के क्षेत्र में आज ईद मनाई गई। सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कराई गई। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी।

बुधवारी स्थित नूरी मस्जिद, जामा मस्जिद मेन रोड के अलावा बालकोनगर, कटघोरा, कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा, जैलगांव आदि स्थान पर ईद के अवसर पर समुदाय के लोग इकऋा हुए और ईद की विशेष नमाज अता की। रमजान के महीने में 30 दिन के रोजे के दौरान सूर्य उदय के पहले सहरी और सूर्यास्त से पहले इफ्तार किया गया। नमाज अदा कर और कुरान पढकर रोजेदार इबादत करते हैं।इस पाक महीने में फितरा, जकात देकर गरीबों की मदद का रिवाज है। ईद के दिन सभी के घरों में शाही भोजन और सेवइयां बनाई गई। शुभचिंतकों के साथ इसे साझा करने की बात कही गई। बताया गया कि इस अवसर पर हर तरफ शांति और समन्वय बनाने का संकल्प लिया गया ताकि सबकुछ बेहतर रहे।

Spread the word