समन्वित कार्य योजना बनाएं प्रदूषण की रोकथाम के लिए

कोरबा 02 मार्च। कोरबा जिले के कोयलांचल कुसमुंडा व दीपका मैं काफी समय से बनी हुई वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। इसके कारण जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हो रही है। इस मामले में दावे और वादे से अलग हटकर संबंधित कार्य योजना बनाने की जरूरत है। भाजपा नेता विकेश झा ने राज्य सरकार व पर्यावरण संरक्षण मंडल से मांग की है कि इस दिशा में ठोस प्रयत्न किए जाएं ताकि जनता को राहत मिले।

मंडल से लेकर प्रदेश कार्य समिति में प्रतिनिधित्व कर चुके विकेश ने कोरबा जिले के मामले में वायु प्रदूषण की समस्या पर चिंता जताई है और कहा है कि मैन्युअल तरीके से रोकथाम के लिए जो कुछ जतन किए जा रहे हैं वह अपने आप मैं अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। टैंकर के जरिए पानी का छिडकाव करने और कोयला के साथ-साथ फ्लाई ऐश का ट्रांसपोर्ट करने वाले वाहनों को कवर्ड करने की व्यवस्था भी बहुत ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में हर तरफ मेकैनिज्म पर काम हो रहा है और इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं इसलिए खास तौर पर कोरबा औद्योगिक जिले के मामले में कुछ इसी प्रकार की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि नए पैटर्न को फॉलो करने से स्थितियों को बदला जा सकता है और वायु प्रदूषण से संबंधित समस्या और चुनौती पर कुछ सीमा तक विजय प्राप्त की जा सकती हैं। सरकार और प्रदूषण नियंत्रण मंडल को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वर्षा काल में व्यापक पैमाने पर किए गए पौधारोपण के नतीजे आने में कई वर्ष लग सकते हैं इसलिए इससे पहले जमीनी स्तर पर दूसरे प्रयास भी करने होंगे।

Spread the word