हमले में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मृत्यु

कोरबा 26 फरवरी। विगत दिनों कोरबा-चांपा मार्ग में बसे उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवापारा में किसी धारदार वस्तु के हमले में गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग ग्रामीण की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मृत्यु हो गई। कोरबा शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उक्त मामले में पुलिस अब हत्या का अपराध कायम कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा गांव में विगत दिनों यह वारदात सामने आई थी, जहां अपने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण पर किसी अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया था। गंभीर रुप से घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मामले में उरगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गयी हैं।

Spread the word