अलाव ताप रही महिला झुलसी, उपचार के दौरान मौत

कोरबा 19 दिसम्बर। रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुंदेली ठंड से बचने अलाव तापने के दौरान एक महिला झुलस गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने लोग एक ओर जहां गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं वहीं घर व चौक-चौराहों में अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश भी कर रहे हैं। अलाव तापने के दौरान थोड़ी सी लापरवाही लोगों के जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम बुंदेली में सामने आया। बताया गया कि जगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम बुंदेली निवासी ग्वालीन बाई खाना खाकर अलाव ताप रही थी। इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई। आग की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों ने उसे उपचार के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका ग्वालीन बाई अपनी छोटी बहन व उसके परिवार के साथ रहकर अपना जीवन-यापन कर रही थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

जिले का तापमान लगातार गिर रहा है। इससे ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है। उधर ठंड के मौसम में तापमान गिरने के साथ कोहरा की उपस्थिति से दृश्यता स्पष्ट नहीं हो रही है और इस चक्कर में हादसे हो रहे हैं और खतरनाक रास्ते पर डर बना हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने चालकों से कहा है कि वे इस सीजन में पार्किंग लाइट के साथ-साथ संकेतकों का बखूबी उपयोग करें।

Spread the word