गोढ़ी में वन विभाग ने हटाया अवैध मकान

कोरबा 29 नवम्बर। वन विभाग ने अपनी जमीनों की सुरक्षा को लेकर सख्ती तेज की है। कई क्षेत्रों में इस पर काम हो रहा है। गोढ़ी गांव में ऐसे ही एक मामले में फारेस्ट की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले मामले में संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया।

वन परिक्षेत्र कोरबा के अंतर्गत गोढ़ी गांव में वन विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई। यहां के कम्पार्टमेंट नंबर 1290 में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध निर्माण किया गया था और उसके दायरे को बढ़ाने के साथ हठधर्मिता अपना रहा था। विभाग की जानकारी में मैदानी अमले से यह बात सामने आई थी। वनमंडल कोरबा की ओर से इस प्रकरण में अवैध निर्माणकर्ता को जून 2024 में नोटिस जारी करने के साथ कहा गया कि वह फौरी तौर पर अवैध निर्माण को वनभूमि से हटाए, वरना हर हाल में एक्शन होगा। अतिक्रमण को इसके लिए समय दिया गया। उसने इसे बेहद सामान्य रूप से लिया और ढिलाई बरती।

आखिरकार इस प्रकरण में डीएफओ अरविंद पीएम के निर्देश पर रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने वन प्रबंधन समिति और पुलिस के सहयोग से गोढ़ी गांव में वनभ्ूामि पर किए गए अतिक्रमण व अवैध निर्माण को समाप्त कराया। नियमों के अंतर्गत इस कार्रवाई को संपादित किया गया। रेंजर ने बताया कि पूरी कार्रवाई पारदर्शिता के साथ की गई और इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। बताया गया कि वनभूमि और वन संपदा की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता का हिस्सा है और इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम किए जा रहे हैं। मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश इस बारे में दिए गए हैं। स्पष्ट किया गया है कि किसी भी क्षेत्र में इस तरह की हरकतें होने पर तत्काल सूचित किया जाए ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

इससे पहले कोरबा रेंज के अंतर्गत शहर के पोड़ीबहार क्षेत्र में बांसबाड़ी और सागौन प्लांटेशन के पास किए गए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर फारेस्ट की ओर से कार्रवाई की गई और वहां से अपनी जमीन को मुक्त कराया गया। खबर के मुताबिक फारेस्ट के पास कई प्रकार की शक्तियां उपलब्ध हैं और वह ऐसे मामलों में इनका तकनीकी रूप से पूरा उपयोग करता है।

Spread the word