गोंगपा ने आमसभा कर मूलभूत समस्याओं को लेकर दीपका तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
कोरबा 28 नवंबर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दस सूत्रीय समस्याओं को लेकर बुधवार 27 नवम्बर 2024 को पदयात्रा कर दीपका चौक में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
कार्यक्रम की शुरुआत में सिरकी के दादा हीरा सिंह मरकाम चौक में आयोजित आम सभा में जिले सभी पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए। ज्ञापन में मुड़ापार से कोरबी मुख्य मार्ग की मरम्मत करना, एसईसीएल व अन्य निजी की पावर प्लांट व कोलवाशरी संस्थानो से प्रभावित क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण व सड़कों में 15 किलोमीटर के दायरे तक स्ट्रीट लाइट, भारी वाहन संचालित सड़कों में धूल से बचाव हेतु पानी छिड़काव कराना,चौक चौराहा में हाई मास्टर लाइट लगाया जाए उतरदा रामपुर के बीच पितनी नदी में पुल निर्माण करना एसईसीएल भू विस्थापित किसानों को नौकरी मुआवजा बसाहट दिया जाना, औद्योगिक संस्थानों में रोजगार पर प्रशिक्षण हेतु केंद्र शासकीय दीपिका महाविद्यालय के मुख्य मार्ग को मरम्मत कार्य एवं चौड़ीकरण सीसीएल नेहरू शताब्दी अस्पताल में संपूर्ण इलाज हेतु विस्तार किए जाने दीपिका पाली मुख्य मार्ग में संचालित देसी अंग्रेजी मदिरा दुकान को मुख्य से हटाने के लिए दीपका स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कारण जाने संबंधित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
रैली में मुख्य रूप से कुलदीप सिंह मरकाम (प्रदेश संगठन मंत्री) विमल मरावी (संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर ) सुरेश कुमार पोर्ते (संभागीय उपाध्यक्ष बिलासपुर) रफीक अहमद अली (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक) राम खिलावन जी (किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ) प्रभा पोर्ते ( मातृशक्ति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष) जगत नेताम (युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ) अनूप मरावी ( ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरारा ) राधेश्याम आयाम (ब्लॉक अध्यक्ष हरदी बाजार ) गणेश उइके (युवा मोर्चा कटघोरा ), रवि शरण पाल सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष युवामोर्चा हरदी बाजार ), जयप्रकाश मरावी (युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष पाली ), रामप्यारी ध्रुव ( महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कटघोरा ), गुलाब सिंह पोर्ते (सलाहकार), महेश मरावी (सलाहकार), भुवनेश्वर सिंह टेकाम, कुंवर सिंह सरोटिया, देव सिंह मरकाम, देवनाथ आर्मो, कीर्ति कुमार उरेती, शिलवंत जगत आदि शामिल हुए।