पिकनिक के दौरान नदी में डूबे युवक की दूसरे दिन तलाश जारी
कोरबा 27 नवम्बर। हसदेव नदी में स्नान के दौरान डुबे एक युवक की आज दूसरे दिन भी तलाश जारी है। स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्ड फोर्स की टीम इस काम में लगी हुई है। उरगा पुलिस के प्रशिक्षित गोताखोर भी समन्वय बनाने में लगे हैं।
कोरबा जिले के सीमांत क्षेत्र चिचोली में हसदेव नदी में यह घटना हुई। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि नदी में लापता युवक आदर्श सिंह पिता मिथिलेश सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या संभाग के अंतर्गत आने वाले सुल्तानपुर जिले का निवासी है। वह निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल कंपनी में टावर इंस्टॉलेशन से संबंधित कामकाज में लगा हुआ था। इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर आदर्श पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में सेवाएं दे रहा था। जानकारी मिली कि अपने कुछ दोस्तों के साथ आदर्श मंगलवार की दोपहर इस क्षेत्र में आया हुआ था जहां पर वे लोग पिकनिक मना रहे थे । नदी के सौंदर्य ने युवकों को आकर्षित किया और इसके साथ वे स्नान के लिए उतर गए जिस क्षेत्र में उनकी उपस्थिति बताई गई वहां पर नदी की गहराई काफी ज्यादा है और यहां पर पहले हादसे हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार इस स्थान पर उतरने के दौरान आदर्श भवन में फंसने के बाद लापता हो गया, जिससे उसके साथ पिकनिक मनाने आए युवक परेशान हो गए। इस बारे में अपनी कंपनी के साथ-साथ पुलिस को अवगत कराया गया। प्रथम दिवस सूर्य के सीमित प्रकाश की उपस्थिति में लापता युवक की खोज की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं आ सके। नदी का दायरा काफी विस्तृत है इसलिए खोजबीन के काम में समस्याएं स्वाभाविक है इसलिए छत्तीसगढ़ डिजास्टर रेस्पॉन्ड फोर्स को इस बारे में अवगत कराया गया। अपने संसाधन के साथ कंपनी ने मैनपॉवर को उतारा और खोजबीन का काम शुरू किया।
चिचोली क्षेत्र में बहने वाली हसदेव नदी में एक स्थान पर मौजूद पिकनिक स्पॉट पर खतरे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपने स्तर पर लोगों को लगातार सचेत किया है और वहां पर जाने से बचने की सलाह दी है। इसके बावजूद कुछ मामलों में पिकनिक मनाने के लिए आने वाला वर्ग चेतावनी की उपेक्षा करता है जिससे दुर्घटना हो जाती हैं।
युवराज तिवारी, थाना प्रभारी, उरगा