हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ दिलाने सर्वेक्षण शुरू

कोरबा 23 नवम्बर। पात्र हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम आवास का लाभ दिलाने नगर पालिका दीपका क्षेत्र में सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इसी के तहत दीपका बस्ती में शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल ने पीएम आवास योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कच्चे मकान में रह रहे लोगों के पक्के मकान में रहने का सपना साकार करने यह योजना देशभर में चलाई जा रही है। विधानसभा चुनाव के समय यह मोदी की गांरटी में रहने से प्रदेश में भाजपा की सत्ता आने पर अब 16 लाख पक्का आवास बनाकर छत्तीसगढ़ सरकार देने जा रही है। पात्र हितग्राहियों ने शिविर में आवेदन किया है। लोगों को पीएम विश्वकर्मा, सुकन्या, हर घर नल-जल योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना की भी जानकारी दी। इस मौके पर पार्षद रामकुमार कंवर, पार्षद राकेश सिंह, नगर पालिका के सरसीत सोनी, सुनीता पांडे, अर्जुन सिंह, आराधना आदि मौजूद रहे।

Spread the word