शिप्रा फाउंडेशन के शिविर में लोग लाभान्वित
कोरबा 23 नवम्बर। 16 से 22 नवंबर तक शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा कोरबा जिले में एक स्वास्थ्य जांच और काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान निरूशुल्क परामर्श, रक्तचाप जांच, परिवार नियोजन और कल्याण पर काउंसलिंग, एचआईवी,एड्स जागरूकता और निरूशुल्क शुगर (डायबिटीज) जांच की गई।
उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सूचित किया गया और बीपीपरीक्षण किए गए। डॉ गीतिका राठौर ने स्वास्थ्य जांच की और सफाई कर्मचारियों को भी इस स्वास्थ्य शिविर से लाभ हुआ। उन्हें स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच, नियमित स्वास्थ्य जांच और धूम्रपान एवं शराब से बचने के बारे में भी सलाह दी गई।
इसी तरह, ग्रामीण पुरुषों और महिलाओं को परिवार नियोजन के लाभों, विभिन्न विधियों और स्थायी एवं अस्थायी उपायों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए नसबंदी के विकल्प उपलब्ध हैं, और काउंसलरों ने परिवार नियोजन के बारे में फैलाए गए मिथकों को स्पष्ट किया। कोरबा में ट्रक ड्राइवरों के साथ एक सूचना-पूर्ण और संवादात्मक एचआईवी जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य ड्राइवरों और ट्रक चालकों के बीच एचआईवी के रोकथाम, इलाज और प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। आवश्यकता पडने पर निरूशुल्क शुगर परीक्षण (डायबिटीज के लिए) भी किए गए और उन्हें नियंत्रण उपायों के बारे में शिक्षित किया गया।इस अभियान के माध्यम से शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना, पुरुषों और महिलाओं के बीच स्वास्थ्य साक्षरता में सुधार करना और स्वास्थ्य-संबंधी पठन सामग्री का वितरण करना था। कुछ मरीजों को निरूशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम से 700 से अधिक पुरुषों और महिलाओं को लाभ हुआ। कार्यक्रम में डॉ. गीता राठौर सहित अन्य का सहयोग प्राप्त हुआ।