एनएच 130 बी पर फैली राखड़ को हटाने मुंह मोड़ा ट्रांसपोर्टर ने

कोरबा 23 नवम्बर। कोरबा जिले के पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर बिजली घर की राखड़ परिवहन करने के दौरान एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हाईवे पर फ्लाई ऐश की उपस्थिति से आवाजाहि में कई प्रकार की परेशानियां खड़ी हो गई हैं। लोगों ने संबंधित ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

नेशनल हाईवे पर बड़ी मात्रा में राखड़ गिरने की जानकारी होने के बावजूद ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से इसे हटाने की व्यवस्था नहीं कराई गई। जानकारी मिली है कि कोरबा जिले में फ्लाई ऐश पौंड से राखड़ लेकर एक भारी वाहन अंबिकापुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान थोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र से गुजरते समय हादसा हो गया और वहां में लोड अपशिष्ट सडक पर फैल गया। चालक ने मामले की जानकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी को दी तो उसके बाद जल्दबाजी में वाहन को यहां से हटवा कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया लेकिन मौके पर बनी हुई समस्या के बारे में कोई विचार नहीं किया गया। इस कारण से रास्ते में समस्याएं पैदा हो गई हैं और आवागमन करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं

Spread the word