रायपुर 18 नवंबर । CGPSC भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घोटाले के सूत्रधार कहे जा रहे CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टी एस सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में ही एक उद्योगपति पर भी कार्रवाई की गई है। 

पिछली सरकार में CGPSC भर्ती घोटाला का आरोप तत्कालीन सरकार पर भारतीय जनता पार्टी ने लगाया था। आरोप था कि CGPSC के रिजल्ट में नेता और अधिकारियों के बच्चों को पास कर दिया गया। मेरिट में भी ज्यादातर ऐसे ही लोगों को जगह दी गई। इसको लेकर भाजपा ने उस समय CBI जांच की मांग की थी। बाद में हुए चुनाव में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सरकार बना ली और इस मामले को CBI को सौंप दिया था। 

सोनवानी के घर में कुछ माह पहले ही CBI अधिकारियों ने छापेमारी की थी। हालांकि वहां उनके हाथ क्या सबूत मिले यह तो स्पष्ट नहीं हो सका लेकिन उसी समय से यह लग रहा था कि सोनवानी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है।

Spread the word