पांच माह पहले हाथियों ने ढहाया था मकान, अब तक नहीं मिला मुआवजा
कोरबा 27 अक्टूबर। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत ऐतमानगर रेंज के ग्राम बंजारी के आश्रित ग्राम कटमोरगा की एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर को पांच माह पूर्व हाथियों ने तोड़कर तबाह कर दिया। मुअवाजा राशि का भुगतान नहीं होने से महिला परिवार सहित क्षतिग्रस्त मकान पर रहने को मजबूर है।
पीड़ित महिला मथनकुंवर ने बताया कि मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने पर नुकसान का आकलन करने वन विभाग की टीम पहुंची थी। मुआवजे का प्रकरण भी बनाया गया लेकिन राशि माह बीतने के बाद भी आज तक नहीं मिली। बुजुर्ग ने बताया कि सब्जी भाजी बेचकर किसी तरह अपना जीवन यापन करती है। खुद का मकान टूट जाने के बाद वह अपने पुत्र के साथ रह रही है, उसे भी हाथियों ने ध्वस्त कर दिया है। क्षतिग्रस्त मकान में परिवार सहित भयपूर्ण जीवन व्यतीत कर रही है। मथन कुंवर ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय जाकर भी गुहार लगा चुकी है। क्षेत्र के ऐसे कई ग्रामीण हैं, जिनकी क्षतिपूर्ति का निराकरण नहीं किया गया है। जिसका खामियाजा वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। महिला ने वन मंडलाधिकारी से निराकरण की मांग की है।