ITBP हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती.. 29 सितंबर तक करें आवेदन

ITBP हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी हुआ है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पशु चिकित्सा स्टाफ हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के कुल 128 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा भर्ती से संबंधित विस्तार जानकारी पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाई गई हैं।

वैकेंसी के लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन फार्म 30 अगस्त से 29 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निर्धारित की गई तिथि को ध्यान में रखकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। क्योंकि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार के भरे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वैकेंसी के लिए आयु सीमा

हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है। जबकि पशु परिचारक कांस्टेबल के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई हैं। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के आवेदन कर्ता को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।

वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क

कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस आवेदन कर्ता के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि एससी, एसटी, ईएसएम एवं महिला आवेदन कर्ता को आवेदन फॉर्म शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।

शैक्षणिक योग्यता योग्यता

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है।

  • कांस्टेबल:- 10वीं पास।
  • हेड कांस्टेबल:- पशु चिकित्सा में प्रमाणपत्र/ डिप्लोमा।

आवेदन कैसे करें?

हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद रिक्रूटमेंट के विकल्प का चयन करें।
  • वहां पर हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल वैकेंसी का नोटिफिकेशन उपलब्ध है उसमें दी गई जानकारी चेक करें।
  • उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • मांगी गई संपूर्ण जानकारी दस्तावेजों से संबंधित फोटो सिग्नेचर सहित अपलोड करनी है।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद सबमिट कर देना है।
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
Spread the word